बैंक ऑफ़ इंडिया का एटीएम कैसे चालू करें 2024

बैंक ऑफ़ इंडिया का एटीएम कैसे चालू करें :- अगर आपने बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम के लिए आवेदन किए थे और वह आपका एटीएम कार्ड आपको मिल गया है। लेकिन उस एटीएम का पिन नंबर कैसे बनाना है या कैसे चालू करना है इसकी जानकारी बहुत से लोगों को नहीं पाता होता है।

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बैंक ऑफ इंडिया का न्यू एटीएम पिन कैसे बनाते हैं इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बताएंगे जिससे आप अपने बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम पिन बहुत ही आसानी से बना सकते हैं। जिसकी प्रक्रिया नीचे विस्तार रूप से दी गई है।

इसे भी पढ़ें >>

बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खोलने के लिए क्या-क्या चाहिएपंजाब नेशनल बैंक में खाता खोलने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए
बिना एटीएम कार्ड के पैसे कैसे निकाले खाता बंद है या चालू कैसे पता करें

बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम पिन कैसे बनाएं

  • बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम पिन बनाने के लिए आपके बैंक में जो रजिस्टर मोबाइल नंबर है वह आपके पास होना जरूरी है तभी आप अपने बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम का पिन बना सकते हैं।
  • BOI Atm pin बनाने के लिए सबसे पहले आपको नजदीकि बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम मशीन में जाना है।
  • इसके बाद आपको एटीएम मशीन में अपना डेबिट कार्ड को स्वीप करना है।
  • इसके बाद language सिलेक्ट करने का ऑप्शन आता है उसमें से आप किसी एक भाषा को सेलेक्ट कर सकते हैं।
  • इसके बाद दो ऑप्शन आएंगे जिसमें आपको (FORGOT/CREATE PIN) GREEN PIN ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद फिर से दो ऑप्शन दिखाई देंगे। जिसमें आपको GENERATE OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके बैंक अकाउंट में जो मोबाइल नंबर लिंक होगा उस मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा।
  • इसके बाद अपना डेबिट कार्ड निकाल लेना है और फिर से स्वीप करना है। और फिर से अब आपको भाषा का चयन करने के लिए कहा जाएगा उसमें आप अपना भाषा चुनना है।
  • इसके बाद फिर से आपको FORGOT/CREATE PIN के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको यहां दो ऑप्शन आएंगे इस बार आपको VALIDATE OTP के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी आया था उस ओटीपी को डालकर CONTINEU के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको अपना एटीएम कार्ड का पिन बनाने का ऑप्शन आएगा जिसमें आप अपने मन से 4अंक का पीन डालें|
  • इसके बाद Re-enter PIN का ऑप्शन आएगा उसमें आपको सेम पिन डालना है जो आप अभी रखे थे।
  • इसके बाद आपका एटीएम पिन जनरेट हो जाएगा। और आप इस एटीएम कार्ड से किसी भी एटीएम मशीन से लेनदेन कर सकते हैं और अपने एटीएम कार्ड की सुविधा इस्तेमाल करने में सक्षम रहेंगे।

सारांश:- बैंक ऑफ इंडिया का न्यू एटीएम चालू करने के लिए बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम मशीन पर जाए। इसके बाद एटीएम स्वीप करे। फिर अपना भाषा चुने, इसके बाद (FORGOT/CREATE PIN) ऑप्शन चुने। फिर Generate Otp ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद फिर से atm card स्वीप करे। FORGOTE/CREATE PIN के स्टेप तक जाए। इसके बाद VALIDATE OTP पर जाए और OTP डालें।, इसके बाद NEW PIN ENTER करें इसके बाद फिर से री RE ENTER PIN डालें इसके बाद अपका PIN GENRATE हो चूका है।

यह भी पढ़े – ⇓

स्टेट बैंक का एटीएम कैसे चालू करें

एचडीएफसी बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें मोबाईल से

बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम कैसे चालू किया जाता है। इसकी पूरी जानकारी ऊपर विस्तार रूप से बताई गई है अब आपको बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम पिन बनाने में कोई परेशानी नही होगा। अगर आपको एटीएम पिन बनाने में कोई समस्या आए या इससे संबंधित आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं हम आपके सवाल का जवाब बहुत जल्दी देंगे।

"हेलो दोस्तों, मेरा नाम कुलदीप कुमार है मैं एक छोटे से गांव से बिलॉन्ग करता हूँ। एजुकेशन के बात करें तो मैं ग्रेजुऐट हूँ। मुझे सरकारी योजना ,सरकारी डाक्यूमेंट्स या बैंक सर्विसेस का उपयोग पिछले 5 सालों से करने का अनुभव है।....

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now