वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएं मोबाइल से

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएं मोबाइल से इसकी पूरी जानकारी लेकर आए हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से आप अपने घर बैठे ऑनलाइन वोटर कार्ड बहुत ही आसानी से बना सकते हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं वोटर आईडी कार्ड भारत का प्रमुख पहचान पत्र होता है इस आईडी का प्रयोग विभिन्न सरकारी योजनाएं या गैर सरकारी कार्यों में होता है। वोटर आईडी कार्ड देश के उन नागरिकों को बनवाया जाता है जिनके 18 वर्ष या इससे अधिक उम्र हो जाते हैं।

लेकिन बहुत से ऐसे नागरिक हैं जिनके 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र हो चुके हैं और वह अभी तक अपना वोटर कार्ड नहीं बनवाए है तो दोस्तों आज हम उन सभी के लिए अपने घर बैठे मोबाइल से वोटर आईडी कार्ड कैसे बना सकते हैं इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप बताएं हैं अगर आप भी अपना वोटर आईडी कार्ड बनाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें और बताए हुए प्रोसेस फ्लो करके अपने वोटर आईडी कार्ड बना ले।

वोटर कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

आयु प्रमाण हेतु :- इनमें से किसी एक को अपलोड करना होगा

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • 5 वी, 8वी, या 10वी का मार्कशीट

एड्रेस प्रमाण हेतु:– इनमें से किसी एक को अपलोड करना होगा।

  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बिजली का बिल
  • आयकर विभाग पत्र
  • गैस कनेक्शन बिल
  • पानी का बिल
  • टेलीफ़ोन बिल
  • भारतीय पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • बैंक/किसान/डाकघर का पास बुक
  • किराये का बिल, आदि।

इसके अलावा, एक पासपोर्ट साइज़ फोटो अपलोड करना होगा।

Note:- अगर आपके पास सिर्फ आधार कार्ड है तो दोनों जहा आधार कार्ड दे सकते हैं।

वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएं मोबाइल से

मोबाइल से वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के क्रोम ब्राउजर ओपन करना होगा।

Step-1 NVSP लिखकर सर्च करें:-

 क्रोम ब्राउजर में सर्च के ऑप्शन में जाना है और nvsp  लिखकर सर्च करना है  इसके बाद सबसे ऊपर इसके ऑफिशल वेबसाइट पेज आएगा उस पर क्लिक करके इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाना है अगर आप सीधे इसके ऑफिशल पेज पर जाना चाहते हैं तो इस लिंक से जा सकते हैं

Step-2 Voter Portal विकल्प चुने:-

इसके बाद होम पेज में बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे इसमें आपको voter portal के बटन पर क्लिक करना है

Step-3 Create an account ऑप्शन चुने:-

  • इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा इसमें आपको लॉग इन करने का ऑप्शन मिलेगा लेकिन आपको लॉगइन नहीं करना है सबसे पहले आपको Create an account के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
  • इसके बाद or के ऑप्शन में अपना मोबाइल नंबर भरकर Send otp ऑप्शन पर क्लिक करके अपने मोबाइल में आए हुए ओटीपी को दर्ज करके Verify के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
  • इसके बाद एक पासवर्ड बनाना है अपना मन से कोई भी पासवर्ड बना सकते हैं जैसे कि Ravi@12
  • दोनों ऑप्शन में अपना पासवर्ड टाइप करके कैप्चा कोड भरकर एवं आई एग्री को टिक करके क्रिएट अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है इसके बाद आपका एक अकाउंट सक्सेसफुल हो जाएगा
  • इसके बाद Wellcome के ऑप्शन पर क्लिक करना है और अपनी प्रोफाइल बना लेना है
  • Enter your name :- इसमें अपना नाम के पहला अक्षर लिखना है जैसे Ravi
  • Enter your surname :- इसमें अपना नाम के लास्ट वाला अक्षर लिखना है जैसे Tiwari
  • State/ UT* :- इसमें अपना राज्य सेलेक्ट करना है
  • Select gender :-अगर आप जेंट्स है तो Male select करेंगे, अगर लेडीस है तो Female सिलेक्ट करेंगे
  • इसके बाद Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है|

Step-4 New Voter Registration को सेलेक्ट करें:-

  • इसके बाद बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे उन सभी ऑप्शन में से आपको New Voter Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • Are You Applying for the Voter Id First Time? :- अगर आप पहली बार वोटर आईडी अप्लाई कर रहे हैं तो Yes करेंगे / नहीं तो No
  • इसके बाद Save & Continue की ऑप्शन पर क्लिक करना है|
  • Are You Citizen of India?:-अगर आप इंडिया में रहते हैं तो पहले वाले ऑप्शन सेलेक्ट करेंगे, अगर आप इंडिया से बाहर रहते हैं तो सेकंड वाले ऑप्शन सेलेक्ट करेंगे
  • इसके बाद Save & Continue की ऑप्शन पर क्लिक करना है|

Step-5 Date Of Birth or Place Of Birth चुने:-

  • इसके बाद आपको अपना Date Of Birth सेलेक्ट करना है|
  • Select Year:- किस साल में
  • Select Month:- किस महीना में
  • Select Date:- किस तारीख को
  • Place Of Birth
  • Enter Birth Town/ Village*:- किस शहर या गांव में पैदा हुए थे उसका नाम लिखें
  • Select State:-अपना राज चुने
  • Select District:- अपना जिला चुने
  • इसके बाद जन्म प्रमाण के लिए आपको एक डॉक्यूमेंट अपलोड करना है
  • उसे सिलेक्ट करके उस फाइल को अपलोड कर लेना है
  • इसके बाद Save & continue के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद आपको एक फोटो अपलोड करना है जो आप अपनी वोटर आईडी पर शो करना चाहते हैं|
  • इसके बाद अपना जेंडर और अपना फर्स्ट नेम एवं सरनेम लिखना है
  • इसके नीचे वाले कॉलम में आपके नाम हिंदी में ऑटोमेटिक आ जाते हैं अगर सही से नाम नहीं आते हैं तो मैनुअली चेंज कर सकते हैं
  • इसके बाद Save & continue के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |

Step-6 Family Member Details भरें:-

  • इसमें आपको अपने फैमिली का डिटेल्स भरना है
  • Enter voter id number of family :-इसमें आपके फैमिली के वोटर आईडी नंबर भरना है
  • Enter the name of relative: इसमें फैमिली का फर्स्ट नाम भरना है
  • Ente rsurname of relative:-इसमें फैमिली का लास्ट नेम भरना है
  • इसके बाद नीचे वाले कॉलम में ऑटोमेटिक हिंदी में टाइप हो जाएगा अगर आपको लगता है कि गलत टाइप हो गया है तो उसे आप मैनुअली सुधार कर सकते हैं|
  • इसके बाद आपको Relation Type चूज करना है कि आपको क्या लगते हैं
  • इसके बाद Save & continue के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |

Step-7 Current Address भरें:-

  • इसके बाद आपको अपने घर के पत्ते को भरना है
  • House No:- इसमें अपना मकान संख्या लिखना है
  • Street / Area / Locality:-इसमें आपको एरिया के नाम डालना है जैसे ग्राम पोस्ट ऑफिस
  • Post Office:इसमें पोस्ट ऑफिस का नाम लिखना है
  • Town / Village :- इसमें अपने शहर या गांव का नाम लिखना है
  • इसके बाद आपको अपने Area Type सिलेक्ट करना है
  • इसके बाद अपने एरिया के पिन कोड डालना है
  • इसके बाद Address Proof के लिए एक डॉक्यूमेंट अपलोड करना है
  • इसके बाद Save & continue के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |

Step-8 Declaration सिलेक्ट करें:-

  • इसके बाद इसमें आपको जो भी अपना एड्रेस सिलेक्ट किए है उस एड्रेस पर आप किस वर्ष से रह रहे हैं उसे सिलेक्ट करना है
  • इसके बाद Place के नाम लिखेंगे फिर अपना नाम लिखेंगे उसके बाद सेव एंड कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद जो भी आप इस फॉर्म में भरे हुए हैं अगर आपको उसमें से कुछ गलत हो गया है तो आप यहीं से सुधार कर सकते हैं अगर आपको लगता है कि सभी सही है तो सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद आपका वोटर कार्ड के लिए अप्लाई हो जाएगा वहां पर एक reference number मिलेगा उसे आपको स्क्रीनशॉट ले लेना है|

वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएं मोबाइल से Video

Credit – ISHAN LLB

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न ( FAQ )

वोटर कार्ड कितने दिन में बनता है?

अगर आप वोटर आईडी कार्ड अप्लाई किये हैं तो ज्यादा से ज्यादा एक महीने में मिल जाता है। कई केस में वोटर आईडी कार्ड 7 से 10 दिन में भी आ जाता है।

वोटर आईडी कब बनाई जा सकती है?

वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए आप की आयु 18 वर्ष या 18 वर्ष से अधिक हो जाती है तो आपको वोटर आईडी कार्ड बनाने की इजाजत दी जाएगी

वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन Download कर सकते है?

जी हा आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना वोटर कार्ड बिलकुल डाउनलोड कर सकते हैं

सारांश

वोटर कार्ड मोबाइल से बनाने के लिए सबसे पहले आपको सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होता है ,इसके बाद एक अकाउंट क्रिएट करना पड़ता है, इसके बाद न्यू वोटर रजिस्ट्रेशन के विकल्प चुनना पड़ता है, इसके बाद पूछी गई सभी जानकारी को अच्छी तरह आपको भरना पड़ता है और साथ ही डॉक्यूमेंट अपलोड करना पड़ता है,इस प्रकार आप अपने मोबाइल से वोटर कार्ड बना सकते हैं|

मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं ऑनलाइन

मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड कैसे करें

पीएम किसान का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें

वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएं मोबाइल से,इसकी पूरी जानकारी ऊपर विस्तार रूप से बताई गई है हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपको अच्छे से समझ में आई होगी अगर आपको मोबाइल से वोटर आईडी कार्ड बनाने में किसी भी तरह के कोई परेशानी आए या इससे संबंधित आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम आपके सवालों का जवाब बहुत जल्द ही देने का प्रयास करेंगे|

"हेलो दोस्तों, मेरा नाम कुलदीप कुमार है मैं एक छोटे से गांव से बिलॉन्ग करता हूँ। एजुकेशन के बात करें तो मैं ग्रेजुऐट हूँ। मुझे सरकारी योजना ,सरकारी डाक्यूमेंट्स या बैंक सर्विसेस का उपयोग पिछले 5 सालों से करने का अनुभव है।....

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now