घर बैठे ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाएं 2024

ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाएं |online pan card kaise banaye ;- दोस्तों जैसा कि हम सब जानते हैं आज के समय में पैन कार्ड सभी दस्तावेजों में से एक है यह दस्तावेज देश के सभी निवासियों के लिए रखना आवश्यक हो चुका है यह पैन कार्ड हम सभी को आर्थिक मुद्दों के साथ-साथ पहचान पत्र का भी काम आता है अगर आप देश के किसी भी बैंक में खाता खुलवाने हैं या किसी वाहन खरीदते हैं या आप बड़ी मात्रा में पैसा एक जगह से दूसरी जगह 50,000 से ज्यादा भेजते हैं तो आपको पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है इसके अलावा आयकर भी आप पैन कार्ड के जरिए ही भर सकते हैं।

आज के समय में बहुत से ऐसे लोग हैं जो अभी भी पैन कार्ड नहीं बनवाए हैं तो दोस्तों अगर आप भी अपना पैन कार्ड अभी तक नहीं बनवाया है तो आज ही आवेदन कर लीजिए क्योंकि आज नहीं तो कल पैन कार्ड की जरूरत पड़ने ही वाली है। इसे समस्या को देखते हुए आज के इस आर्टिकल में पैन कार्ड बनाने की पूरी प्रक्रिया बहुत ही आसान तरीके से बताने वाले हैं जिससे आप अपने घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल फोन से बना सकते हैं।

पैन कार्ड बनाने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैं?

पैन कार्ड बनाने के लिए इनमें से किसी एक डाक्यूमेंट्स को पहचान, पता, जन्म तिथि के रूप में दिया जाता है।

  1. पहचान के लिए – आधार कार्ड ,वोटर आईडी कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, फोटो वाला राशन कार्ड , आर्म्स लाइसेंस, इत्यादि।
  2. आपके पते के सबूत के लिए-आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट ,पति-पत्नी का पासपोर्ट ,पोस्ट ऑफिस पासबुक जिसमें आवेदन का पता दिया हो इत्यादि।
  3. जन्मतिथि के सबूत के लिए- आधार कार्ड ,वोटर आईडी कार्ड, बर्थ सर्टिफिकेट, 10वीं की मार्कशीट, पासपोर्ट इत्यादि लगा सकते हैं
    नाबालिक होने की स्थिति में दोनों ही तरह के प्रमाण के रूप में आवेदन के माता-पिता या अभिभावक के दस्तावेज लगाए जाएंगे।
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ईमेल आईडी
  • ब्लैंक पेपर पर हस्ताक्षर
  • सबसे पहले यहां बताए गए सभी डॉक्यूमेंट को इकट्ठे कर लेना है इसके बाद आपको हमारे बताए गय प्रोसेस से पैन कार्ड के लिए आवेदन करना है।

मोबाइल से ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाएं

मोबाइल से ऑनलाइन पैन कार्ड बनाने के लिए बहुत ही सिंपल प्रोसेस है। यहां बताए गए सभी प्रोसेस को सबसे पहले पढ़ना है इसके बाद प्रोसेस को शुरू करना है।
Step-1. UMANG APP install करें।

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाना है। और UMANG APP को इंस्टॉल कर लेना है।

Step-2. UMANG APP ओपेन करें

इसके बाद उमंग एप को ओपन करना है और आपसे पूछे गए सभी जानकारी को एक्सेप्ट करना है।

Step-3. Register करें

  • इसके बाद आपको उमंग एप से पैन कार्ड बनाने के लिए उमंग ऐप पर रजिस्टर करना है। इसके लिए अपको REGISTER के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद परमिशन को एलाऊ कर देना है और अपना मोबाइल नंबर डालकर आई एग्री को टिक करके NEXT के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को डालकर NEXT के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है

Step-4. My pan Card सर्च करें

  • इसके बाद इस ऐप का होम पेज खुलेगा होम पेज में सर्च के ऑप्शन पर जाना है और PAN CARD लिखकर सर्च करना है। इसके बाद my pan के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step-5. APPLY FOR NEW PAN CARD (49A) को सेलेक्ट करें

  • इसके बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का पेज खुलेगा जिसमें आपको 4 से 5 ऑप्शन दिखाई देंगे उन में से  NEW PAN CARD (49A) पर क्लिक करना है।


Step-6. Apply using को सेलेक्ट करें।

इसमें तीन ऑप्शन दिखाएं देगा

  1. eKyc
  2. eSign
  3. Form 49A physical

अगर आप घर बैठे अपने पैन कार्ड बनाना चाहते हैं तो आप eKyc या eSign के ऑप्शन पर क्लिक करें
अगर आप Form 49A physical ऑप्शन को सिलेक्ट करते हैं तब आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ऑफिस में आपकी documents भेजना पड़ता है यह आप घर बैठे नहीं बना सकते हैं।
हम यहां eSign के ऑप्शन को सिलेक्ट कर रहे हैं। यानी कि दूसरा ऑप्शन


Step-7. Persnal details भरें
इसमें आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स भरने का ऑप्शन खुला है जिसमें आप अपना पर्सनल डिटेल को सही से भरना है।

  • Applicant Status- इसमें individual को सेलेक्ट करें
  • Pan card mod- इसमें आपको दो ऑप्शन दिखाई देगा। यहां हम Both physical PAN card and E pan को सेलेक्ट किया है।
  • Title- इसमें अगर आप जेंट्स हैं SHRI, लड़की है तो KUMARI, लेडीस है तो SMT को सेलेक्ट करें
  • Last name- इसमें आपको अपना नाम के लास्ट वाला अक्षर लिखना है जैसे- PASWAN
  • Surname- इसमें आपको अपना सबसे शुरू वाला अक्षर लिखना है जैसे -RAVI
  • Midle name- इसमें आपको अपने नाम के बीच वाला अक्षर लिखना है जैसे- KUMAR
  • Have you been known by any other name?- इसमें अगर आपका दूसरा नाम कोई है तो yes के ऑप्शन को सिलेक्ट करें नहीं तो no ही रहने दे।
  • Gender -इसमें आपको अपने लिंग सेलेक्ट करना है आप जेंट्स है तुम मेल स्लिप कीजिएगा अगर आप लेडीस है या लड़की है तो पेमेंट कीजिएगा।
  • Date of birth -इसमें अपनी जन्मतिथि को सेलेक्ट करना है।
  • Weather mother is a single parent- अगर आपके माता भर हैं तो yes के ऑप्शन सेलेक्ट कीजिए नहीं तो no ही रहने दें।
  • Father name- इसमें पिता जी का नाम भरना है। 
  • Last name or First name -भरे जैसे आप अपना नाम भरे थे।
  • Select the name- इसमें आपको अपने पैन कार्ड में माता का नाम शो करना चाहते हैं या पिताजी का उसे सेलेक्ट करें इसके बाद नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step-8. Address Details भरें

  • Float/Door/Block Number- इसमें अगर आपके पास फ्लैट नंबर है तो लिखें
  • Village- अपना गांव का नाम लिखें
  • Post office- पोस्ट ऑफिस का नाम लिखें
  • Sub-Division- तहसील का नाम लिखें
  • Town/city/Distric-t जिला का नाम लिखें
  • State- अपनी राज्य चुनें
  • Pin code / zip code- अपने एरिया का पिन कोड लिखें
  • इसके बाद अगर आप किसी भी तरह के ऑफिस में काम करते हैं तो Office Address को सेलेक्ट करें वरना रहने दे।
  • इसके बाद नीचे जाना है।
  • Address for communication -इसमें आप Residence को सेलेक्ट करें।
  • Telephone/Mobile Number- इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है।
  • Email id- इसमें आप अपना जीमेल आईडी पर जरूर दें ताकि आपके पैन कार्ड आपके जीमेल पर भेज दिया जा सके।
  • Aadhar Number Flag- इसमें आप यस ही रहने दें
  • इसके बाद I have no objection वाले ऑपशन को टिक करना है
  • Are you a citizen of India- इसमें आप यस ही रहने दें। अगर आप इंडिया में नहीं रहते हैं तो no सेलेक्ट करें
    इसके बाद दूसरा पेज पर जाए

Step-9. Financial Details को भरे


इसमें अगर आप किसी भी तरह से imcome ( कमाई ) करते हैं तो अपने मुताबिक जो काम करते हैं वह ऑप्शन को सिलेक्ट करें
यहां हम किसी भी तरह की इनकम नहीं करता हूं इसलिए no income पर सिलेक्ट करके नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step-10. Representive Assessee को भरे


इसमें अगर आपका 18 साल से कम है और आप पैन कार्ड अप्लाई कर रहे हैं तो एक ऑप्शन को बहरे वरना रहने दे
इसके बाद नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें

Step-11. Identity Proof को सेलेक्ट करें

  • Proof of identity- इसमें आपको अपने पहचान का प्रूफ सिलेक्ट करना है जो आपके पास मौजूद है इसमें से हम आधार कार्ड  सेलेक्ट कर रहे हैं।
  • Address proof- इसमें आप के पत्ते के लिए सिलेक्ट करना है इसमें हम आधार कार्ड को ही सिलेक्ट करेंगे।
  • Dob proof -इसमें अपने जन्म तिथि के लिए सिलेक्ट करना है इसमें भी हम आधार कार्ड को ही सेलेक्ट करेंगे
    (नोट- तीनों ऑप्शन में आधार कार्ड को ही सेलेक्ट करें)
  • Select capacity- इसमें आप Himself/Herself को सेलेक्ट करें।
  • Verifier name- इसमें आपके नाम अपने आप ही सेलेक्ट हो जाता है।
  • Verifier place- इसमें आप जहां पर रहते हैं उस जगह का नाम लिखें।
  • इसके बाद सारी जानकारी को अच्छे से बाहर कर और सिलेक्ट करने के बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद एक पॉप पॉप आएगा उसे yes करना है।
  • इसके बाद आपका फॉर्म सबमिटेड हो जाएगा इसे आप स्क्रीनशॉट ले लीजिए या कहीं पर नोट कर लीजिए इसके बाद मेक पेमेंट ऑप्शन पर जाएं

Step-12. Make Payment को सेलेक्ट करें

  • इसके बाद आपको अपनी पेन कार्ड बनाने के लिए ₹106 पे करना पड़ता है। इसके लिए आपको पे के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step-13. payment options को सेलेक्ट करें

  • इसमें आप ₹106 पे करने के लिए अपनी सुविधा के अनुसार जो आपके पास उपलब्ध है उसे सिलेक्ट करें और ₹106 पे करें यहां हम यूपीआई ऑप्शन को सिलेक्ट करेंगे और पे करेंगे।

Step-14. Document upload करें

  • Proof of identity document (Adhar card issued by UIDAI)
  • Proof of Address document (Adhar card issued by UIDAI)
  • Dob proof document (Adhar card issued by UIDAI)
  • Photo file
  • Signature file
  • इसमें आप जो ऑप्शन व सिलेक्ट किए थे उस डॉक्यूमेंट को यहां अपलोड करना है अपलोड करने के लिए फाइल ऑप्शन पर जाएं और डॉक्यूमेंट को अपलोड करें
  • इसके बाद जेनरेट ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा कुछ ओटीपी को डालकर वह करके ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सक्सेसफुली फॉर्म खुलेगा उस फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है और उस फॉर्म का पासवर्ड होता है आपके जन्म तिथि जैसे इस प्रकार 01012000
  • इसके बाद आपके पैन कार्ड के लिए आवेदन सक्सेसफुली हो जाएगा अब आप 4 से 5 दिनों के बाद आपके पैन नंबर आपके ईमेल आईडी पर भेज दिए जाते हैं और आपके पैन कार्ड 15 से 20 दिन के अंदर आप के आधार कार्ड के पते पर भेजे जाते हैं।

पैन कार्ड ऑफलाइन आवेदन कैसे करें

दोस्तों अगर आप ऑनलाइन आवेदन नहीं करना चाहते हैं तो आप अपने पैन कार्ड बनाने के लिए ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं जिसकी प्रक्रिया नीचे विस्तार से दी गई है

  • पैन कार्ड ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको पैन कार्ड फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंट कर लेना है या किसी दुकान से लेना है।
  • इसके बाद उस फॉर्म में दो पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो चिपकाना है। और फोटो के ऊपर अपने हस्ताक्षर करना है।
  • इसके बाद आपको उस फोन में पूछे गए सभी जानकारी को अच्छे से भरना है और इस बात को ध्यान में रखें कि पूर्व में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ही आपको भरेंगे।
    या फोन आपको अंग्रेजी में खाली अस्थाई वाली बॉल पेन से ही भरना होता है।
  • इसके बाद फोन के साथ संग्रहालय किए जाने वाले सभी जरूरी दस्तावेज को अटैच करना है।
  • इसके बाद इस फॉर्म को अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाना है और इसे जमा कर देना है वह आपसे कुछ पैसे लेंगे और आपके पैन कार्ड ऑनलाइन कर देंगे।
  • इस प्रकार आप ऑफलाइन आवेदन बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।

ये पोस्ट भी पढ़िये -: पैन कार्ड में जन्मतिथि कैसे सुधारे

पैन कार्ड का स्टेटस कैसे देखें

  • Umang app में MY PAN के होम पेज पर जाना है।
  • इसके बाद pan query के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद Track Your PAN Card ऑप्शन पर जाना है।
  • इसमें एप्लीकेशन नंबर डालना है जो पैन कार्ड अप्लाई करते वक्त स्क्रीनशॉट या नोट किया होंगे उसे डालकर सबमिट की ऑप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद आप आसानी से अपने पैन कार्ड की स्टेटस चेक कर सकते हैं।

ये पोस्ट भी पढ़िये -: बच्चों का पैन कार्ड कैसे बनाएं ऑनलाइन

ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाएं ,इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार रूप से बताई गई है जिसके माध्यम से अब आप बहुत आसानी से अपने पैन कार्ड बना सकते हैं अगर आपको पैन कार्ड बनाने में या इससे संबंधित आपके मन में किसी भी तरह के सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम आपके सवाल का जवाब बहुत जल्द ही देंगे।

"हेलो दोस्तों, मेरा नाम कुलदीप कुमार है मैं एक छोटे से गांव से बिलॉन्ग करता हूँ। एजुकेशन के बात करें तो मैं ग्रेजुऐट हूँ। मुझे सरकारी योजना ,सरकारी डाक्यूमेंट्स या बैंक सर्विसेस का उपयोग पिछले 5 सालों से करने का अनुभव है।....

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now