पीएम किसान 14वीं किस्त देखने के लिए
पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट pmkis
an.gov.in पर जाना होगा।
इसका होम पेज इस प्रकार आपके स्क्रीन पर खुलेगा l
होम पेज में आपको Farmer corner का विकल्प में जाना है।
इसके बाद know your status के ऑप्शन पर क्लिक करना है
मोबाइल नंबर से देखना चाहते या रजिस्ट्रेशन नंबर उसे सेलेक्ट करना है
जो ऑप्शन चुना है उस नंबर को डालकर Getdata पर क्लिक कर देना है
इस प्रकार पीएम किसान 14वीं किस्त देख सकते हैं